सीएम बनने के ऐलान पर एकनाथ शिंदे ने बीजेपी का आभार वयक्त किया है. एकनाथ शिंदे ने बीजेपी का धन्यवाद देते हुए कहा है कि इस समय भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन फिर भी उनके जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को सीएम बनने का मौका दिया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस समय बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाया है. एकनाथ शिंदे ने जोर देकर कहा कि उन्हें या फिर उनके साथ जो विधायक आए हैं, उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. लेकिन सिर्फ राज्य के हित के लिए हमने महा विकास अघाडी से अलग होने का फैसला लिया. वैसे भी उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ हुई नेचुरल अलायंस को तोड़ा, जो ठीक नहीं था. देखें और क्या बोले एकनाथ शिंदे.
Maharashtra Political Crisis: Eknath Shinde thanked BJP's Devendra Fadnavis for all his support. 'Fadnavis has a very big heart. I thank all who supported us.' Watch this video to know more.