बात करते हैं चलती ट्रेन में गोलीबारी की. ये बात सुनने में जितनी मामूली समझ में आती है उससे कहीं ज्यादा ये खौफनाक है. ये किस्सा सोमवार की सुबह हुआ जब जयपुर से मुंबई जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में RPF के एक जवान ने अपने सीनियर के साथ हुए एक झगड़े के बाद अपनी बंदूक का मुंह खोल दिया. और देखते ही देखते चार लोगों की जान चली गई.