जलगांव में हुए एक बड़े रेल हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों के शव सिविल अस्पताल में लाए गए हैं, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है. जलगांव के पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर नहीं है. पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्य किया. यह दुर्घटना जलगांव से लगभग 40 किलोमीटर दूर हुई थी.