महाराष्ट्र के जलगांव में हुई भीषण रेल दुर्घटना में 12 यात्रियों की मौत हो गई. लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली, जिसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर उतर गए. इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया. प्रारंभिक जांच में हॉट एक्सेल से निकली चिंगारियों या झूठी अफवाह का संदेह है. रेलवे प्रशासन ने घायलों की मदद के लिए एंबुलेंस और दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है. इस घटना से रेल सुरक्षा और अफवाह नियंत्रण पर गंभीर सवाल उठे हैं.