महाराष्ट्र के जलगांव में पखाड़े रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. चलती ट्रेन से यात्री कूदने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए. कुछ यात्री पटरी पर बैठे थे, तभी बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार 8-10 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रेलवे और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.