scorecardresearch
 
Advertisement

Protest in Malegaon on Hijab Controversy: जमीयत ने बुलाई रैली, हिजाब के समर्थन में पहुंचीं हजारों महिलाएं

Protest in Malegaon on Hijab Controversy: जमीयत ने बुलाई रैली, हिजाब के समर्थन में पहुंचीं हजारों महिलाएं

Hijab Row: हिजाब का मुद्दा पूरे देश में आग की तरह फैल रहा है. पहले जहां ये कर्नाटक से शुरू हुआ और उत्तर प्रदेश में चुनाव के बीच पहुंचा वहीं अब महाराष्ट्र में भी इसका असर देखने को मिला है. हिजाब की लड़ाई अब कोर्ट से निकलकर सड़क पर आ पहुंची है. दरअसल Maharashtra के Malegaon में Jamiat Ulema-e-Hind ने Hijab के समर्थन में रैली बुलाई है. इस रैली में हजारों की संख्या में महिलाएं हिजाब पहनकर शामिल होती दिख रही हैं. इस वीडियो में देखें कि आखिर कैसे हिजाब के समर्थन में सड़क पर आई हजारों मुस्लिम महिलाएं.

Thousands of women and men from the Muslim community took to the streets in Malegaon on the invocation of Jamiat Ulema-e-Hind to protest against the Karnataka hijab row. Other organisations also supported the protest. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement