scorecardresearch
 
Advertisement

RSS की तुलना Taliban से करके घिरे Javed Akhtar, घर के बाहर बीजेपी ने किया जोरदार प्रदर्शन

RSS की तुलना Taliban से करके घिरे Javed Akhtar, घर के बाहर बीजेपी ने किया जोरदार प्रदर्शन

गीतकार, शायर, स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर विवादित बयान देकर घिर गए हैं. बीजेपी ने RSS की तुलना तालिबान से करने पर हल्ला बोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जावेद अख्तर के मुंबई के जुहू वाले घर के बाहर प्रदर्शन किया. पुतला जलाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने रोक दिया.बीजेपी ने माफी की मांग की वर्ना फिल्में रिलीज नहीं करने देने की धमकी दी. जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा कि- आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल जैसे संगठनों और तालिबान के मकसद में कोई अंतर नहीं है. जिसका विवाद शुरू हो गया. देखें वीडियो.

It is BJP RSS vs renowned lyricist Javed Akhtar. The Lyricist and film writer landed himself in trouble for his recent remarks comparing RSS and VHP with the Taliban. BJP workers protested outside his Juhu residence in Mumbai demanding an apology within 24 hours. Agitators also tried to burn his effigy. However, Mumbai police stopped the protesters from doing so. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement