scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: Kangana Ranaut की मां बोलीं- यह कायर और डरपोक शिवसेना है

VIDEO: Kangana Ranaut की मां बोलीं- यह कायर और डरपोक शिवसेना है

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है. वहीं कंगना रनौत की मां आशा रनौत बेटी के सपोर्ट में हैं. वो खुलकर सामने आ रही हैं और अपनी बाते रख रही हैं. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि शिवसेना ने मेरी बेटी के साथ अन्याय किया. पूरे भारत वर्ष की जनता इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. कंगना की मां ने आगे कहा कि उसके साथ इतना अन्याय हुआ है. ये कैसी सरकार है. इसको सरकार बोलते हैं. ये बाल ठाकरे की शिवसेना है, नहीं. ये वो बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है, जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं. ये शिवसेना डरपोक है, कायर है.

Thanking Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah for "protecting" and "supporting her daughter, Kangana Ranaut's mother said that the Bollywood actor's life is at risk in Mumbai.Speaking exclusively to Aaj Tak, Asha Ranaut called the Shiv Sena coward. Watch the video.

Advertisement
Advertisement