scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Ranaut पहुंचीं थाने, Y कैटेगरी की सिक्योरिटी के बीच द‍िखा सेलिब्रिटी वाला अंदाज

Kangana Ranaut पहुंचीं थाने, Y कैटेगरी की सिक्योरिटी के बीच द‍िखा सेलिब्रिटी वाला अंदाज

कंगना पर बॉलीवुड में अपने ट्वीट्स के ज़रिए नफरत फैलाने के आरोप लगे हैं, कहा गया है कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम के नाम पर मौहाल बिगाड़ा है. ये तमाम आरोप कास्टिंग डायरेक्टर साहिल सईद ने लगाए और उनपर राजद्रोह के तहत केस दर्ज हुआ. इसके बाद बांद्रा कोर्ट के आदेश पर दोनों कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई, उन्हें पुलिस कार्रवाई में सहयोग के लिए कहा गया. इसी सिलसिले में कंगना और रंगोली से 2 घंटे पूछताछ की गई. ये पूरा देश जानता है कि कंगना रनौत की महराष्ट्र सरकार से लेकर, महाराष्ट्र पुलिस से ठनी हुई है, लेकिन जब कंगना थाने पहुंची तो आत्मविश्वास से भरी हुई दिखीं. वे लगातार अपने समर्थकों की तरफ हाथ हिला रही थीं. कंगना की पुलिस स्टेशन में सफेद लग्जरी कार से एंट्री हुई. सफेद साड़ी में वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी के बीच उनका सेलिब्रिटी वाला अंदाज़ नजर आया. ये देखकर रत्ती भर नहीं लगा कि वो पुलिस पूछताछ में डरी-सहमी हुई आई हैं.

Advertisement
Advertisement