बुधवार को कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में BMC ने तोड़फोड़ की थी और अब एक्ट्रेस इसका जायजा लेने पहुंच गई हैं. कंगना अपने ऑफिस ओ हर तरफ स देख रही हैं. तोड़फोड़ की वजह से कंगना के ऑफिस को 2 करोड़ का नुकसां हुआ है. ऑफिस का जायजा लेने के लिए कंगना संग उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी पहुंची हैं. कंगना ने अपने ऑफिस के पहले फ्लोर का जायजा लिया. अपने ऑफिस को देखकर कंगना काफी दुखी हैं. 10 मिनट तक उन्होंने अपने ऑफिस का जायजा लिया और फिर वहां से चली गईं. देखें वीडियो.
Actor Kangana Ranaut arrived at her office in Mumbai, where demolition work was carried out by BMC, yesterday. For around 10 minutes, Kangana Ranaut took the stock of the situation. Watch the video.