बांद्रा पुलिस ने राजद्रोह मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को तलब किया है. दोनों बहनों को सोमवार और मंगलवार को क्रमशः पुलिस स्टेशन बुलाया गया है. एक वकील की तरफ से दायर की गई शिकायत पर बांद्रा कोर्ट के मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया था. देखें क्या है पूरा मामला.
Actor Kangana Ranaut and her sister have been summoned for questioning by the Mumbai police in a sedition case. The First Information Report against them was registered last week following an order from the Mumbai Magistrate's court. Watch the video for more information.