scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Ranaut VS Shiv Sena की जंग में अब आगे क्या होगा?

Kangana Ranaut VS Shiv Sena की जंग में अब आगे क्या होगा?

कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच शुरु हुआ युद्ध अपने शबाब पर है. एक तरफ कंगना हर हर महादेव का उद्घोष करके इस लड़ाई को और आगे ले जाने का तेवर दिखा रही हैं, तो दूसरी ओर शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार ने भी मानो ठान लिया है कि कंगना को हर हाल में सबक सिखाना है. जिस दफ्तर को बनाने में कंगना ने अपना गाढ़ी कमाई का पैसा लगाया, बीएमसी ने चंद मिनटों में उसे उजाड़ दिया.कंगना दफ्तर पहुंचकर जख्म के उन निशानों को महसूस कर रही थीं जो महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें दिए हैं. लेकिन कंगना इतनी आसानी से चुप बैठने वालों में नहीं हैं. कंगना के तेवर नरम पड़ते नहीं दिख रहे हैं. कंगना अब बीएमसी ने हर्जाना वसूलने की तैयारी कर रही हैं. देखें वीडियो.

The tussle between Maharashtra government and Kangana Ranuat is not going to over soon. Kangana Ranaut, whose Mumbai property was partially demolished by the civic body Brihanmumbai Municipal Corporation on Wednesday over alleged illegal construction, wants compensation from BMC. Watch the video.

Advertisement
Advertisement