अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के बीच जंग बड़ी होती जा रही है. कंगना रनौत के खिलाफ आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल के आरोपों पर FIR दर्ज हुई है लेकिन कंगना का तेवर आज कल से तीखा था. वहीं, बीजेपी पर आरोप लग रहे हैं कि कंगना को बीजेपी का साथ मिला हुआ है. आज बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने महाराष्ट्र में चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे पर अपनी राय रखी. देखें क्यों महाराष्ट्र सरकार बनाम कंगना रनौत पर बोलते हुए संबित पात्रा को शोले की स्क्रिप्ट याद आई.
While talking about ongoing war between Maharashtra government and Kangana Ranaut, BJP spokesperson Sambit Patra targeted Maharashtra government. Sambit Patra remembered a scene from Sholay to express his views on Maharashtra's ongoing high voltage drama.