मुंबई के केईएम अस्पताल में एक अनोखी हार्ट सर्जरी की गई है. 81 वर्षीय कमजोर मरीज का बिना किसी चीरा लगाए हार्ट वॉल्व बदला गया. यह सर्जरी अपने आप में दुर्लभ है क्योंकि मरीज की उम्र और कमजोरी के कारण जोखिम बहुत अधिक था. डॉक्टरों की टीम ने बिना सामान्य एनेस्थीसिया दिए यह सर्जरी की. प्राइवेट अस्पताल में इस सर्जरी का खर्च 20-25 लाख रुपये होता, लेकिन यहां 11 लाख रुपये में हुई. देखें आज तक संवाददाता दीपेश त्रिपाठी की ये खास रिपोर्टय