scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है Mumbai Cruise drug case में अरेस्ट मॉडल Munmun Dhamecha, तस्वीरें हो रही वायरल

कौन है Mumbai Cruise drug case में अरेस्ट मॉडल Munmun Dhamecha, तस्वीरें हो रही वायरल

एनसीबी ने पूरी तैयारी के साथ 2 अक्टूबर को मुंबई में क्रूज पर छापा मारा था. इस मामले में अब तक 14 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. एनसीबी ने जिन 8 लोगों को सबसे पहले गिरफ्तार किया था, उसमें बहुत दिलचस्प किरदार हैं. आर्यन खान की तो पूरी कहानी सामने आ चुकी है. एनसीबी ने छापे में मुनमुन धमीचा नाम की मॉडल को भी गिरफ्तार किया है. मुनमुन भले ही किसी फिल्म, टीवी सीरियल या वेब सीरीज में नजर न आई हों, हाईप्रोफाइल पार्टियों में जरूर मौजूद रहती थीं. एनसीबी के मुताबिक, मुनमुन धमीचा के पास से 5 ग्राम चरस बरामद हुई थी.

Munmun Dhamecha is a model. Aged 39, Munmun was arrested by the NCB at 2 pm on October 3. As per the latest reports, Munmun will remain in custody till October 7. Here's all we know about Munmun.

Advertisement
Advertisement