एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापा मार कर दावा किया था कि क्रूज में रेव पार्टी चल रही थी. इस मामले में अब तक 14 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. जिनमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan के साथ Cruise में हुई Drugs Party Case में समेत Arbaaz Merchant और Munmun Dhamecha नाम के दो लोगों को भी NCB ने Arrest किया है. Arbaaz Merchant और Munmun Dhamecha के पास से Drugs भी बरामद किए गए थे. Aryan Khan को तो सभी जानते हैं लेकिन आखिर Munmun Dhamecha हैं कौन, जानिए इस Report में.