मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा की विदाई के बाद उनके आराधना में चढ़ाए गए चढ़ावों की नीलामी पूरी हो गई है. इसमें सोने की ज्वेलरी, नगद दान और अन्य वस्त्रादि शामिल हैं. इस बार की नीलामी में 5.66 करोड़ रुपए का नगद दान और बड़ी मात्रा में सोने की ज्वेलरी जमा हुई है. देखें