scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai पुलिस के टॉप अफसर Param Bir Singh पर मुकदमों का बोझ, ये केस हैं दर्ज

Mumbai पुलिस के टॉप अफसर Param Bir Singh पर मुकदमों का बोझ, ये केस हैं दर्ज

मुंबई के पूर्व पुल‍िस कम‍िश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था, लेकिन परमबीर प्रकट नहीं हुआ. उसके बाद जांच एजेंसियां खोजखोजकर बैठ गईं, वो प्रकट नहीं हुए, लेकिन जैसे ही एक कोर्ट ने परमबीर को भगोड़ा घोषित किया, अद्श्य परमबीर सिंह सबको दिखाई देने लगे. लेकिन परमबीर के मुंबई आने के पीछे उनके गिरफ्तार ना होने की गारंटी भी है, जो सुप्रीम कोर्ट से उन्हें मिली है. लेकिन परमबीर पर मुंबई से लेकर ठाणे तक मुकदमों की लाइन लगी है. एंटीलिया केस के बाद, 17 मार्च को परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर उनका ट्रांसफर होम गार्ड डिपार्टमेंट में कर दिया गया था और वहां परमबीर सिंह ने 22 मार्च को अपना पद संभाला था, और बताया था कि 4 मई तक वो दफ्तर गए थे. 5 मई से वो छुट्टी पर चले गए उस वक्त गया था कि परमबीर सिंह अपने होम टाउन चंडीगढ़ गए हुए हैं. मई से लेकर अगस्त के बीच उन्होंने अपनी सर्जरी की बात कहकर छुट्टी बढ़वाई और कहा कि उन्हें बेड रेस्ट के लिए बोला गया है. 29 अगस्त तक परमबीर सिंह छुट्टी पर थे, और उसके बाद से उनका किसी से भी संपर्क नहीं हुआ.

First look out notice was issued against Parambir Singh, but Parambir did not appear, the investigative agencies Kept searching, he did not appear, but as soon as a court declared Parambir a fugitive, the invisible Parambir Singh came in front. Watch Video

Advertisement
Advertisement