scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र: वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत, देखें

महाराष्ट्र: वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत, देखें

महाराष्ट्र के अमरावती में नाव पलटने से भयंकर हादसा हुआ है. इसमें अबतक 11 लोगों की मौत की खबर है. अभी भी 8 लोग लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं है. फिलहाल तीन लाशों को निकाला गया है. बाकी की तलाश जारी है. हादसा अमरावती में मौजूद वर्धा नदी में हुआ. फिलहाल प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. देखें

At least 11 people were killed after a boat capsized in Varada river in Maharashtra's Amravati district on Tuesday, police said. Teams from the police and district disaster management authority have fished out three bodies, including that of a minor girl, from the river so far, an official said.

Advertisement
Advertisement