scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में 12 बीजेपी MLA सस्पेंड: कांग्रेस-शिवसेना पर बरसे निलंबित विधायक, देखें क्या कहा

Maharashtra में 12 बीजेपी MLA सस्पेंड: कांग्रेस-शिवसेना पर बरसे निलंबित विधायक, देखें क्या कहा

महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. कल 12 विधायकों को साल भर के लिए सस्पेंड किए जाने के बाद से बीजेपी नाराज है. सभी निलंबित विधायकों ने कल राज्यपाल से मुलाकात कर लिखित शिकायत की और विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर नाराजगी जताई थी. ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कल सदन में जमकर बवाल हुआ. पार्टी विधायकों ने कल सदन की सीढ़ियों पर भी बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वही निलंबन के बाद बीजेपी विधायक आशीष सेलार का गुस्सा फूटा। उन्होंने कहा कि स्पीकर ने नो बॉल पर विकेट लिया, अब दोनों हाथों से करुंगा बॉलिंग, देखें ये वीडियो.

Today is the second day of the Maharashtra Legislative Assembly session. There is a possibility of uproar in the house even today. BJP is angry after its 12 MLAs were suspended for a year yesterday. All the suspended MLAs met the Governor on Monday and made a written complaint and expressed displeasure over the Speaker's decision. There was a lot of ruckus in the House on the issue of the OBC reservation. Party MLAs also raised slogans against the Government. Watch this video.

Advertisement
Advertisement