scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की Third Wave से बच्चों को बचाने के लिए Maharashtra में तैयारी शुरू, देखें रिपोर्ट

Corona की Third Wave से बच्चों को बचाने के लिए Maharashtra में तैयारी शुरू, देखें रिपोर्ट

कोरोना की पहली लहर में जो तबाही महाराष्ट्र में मची थी वो उसके लिए अनुभव बन गई. महाराष्ट्र ने अपने अनुभवों से सीखा और अब वो एक नई लड़ाई के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. ऐसा अंदेशा है कि कोरोना की तीसरी लहर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है क्योंकि अब ख़तरा सीधे बच्चों पर है. ये कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चे संक्रमण का शिकार बन सकते हैं. मुंबई के लिए कोरोना का खतरा उसकी आबादी के घनत्व की वजह से ज्यादा घातक है. आपको बताते हैं कि महाराष्ट्र कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए किस रणनीति पर काम कर रहा है. देखें

As the country grapples with the second wave of Covid-19, the Maharashtra government and the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) have already started planning and gearing up for the third wave which experts have said is inevitable. A special paediatric task force that will be responsible for procuring medicines for children, paediatric ventilators and building Covid-19 care centres for children will be set up by the Maharashtra government.

Advertisement
Advertisement