scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan के ल‍िए दुआ, न‍िशान पर उद्धव सरकार; देखें बीजेपी MLA Ram Kadam का Tweet

Aryan Khan के ल‍िए दुआ, न‍िशान पर उद्धव सरकार; देखें बीजेपी MLA Ram Kadam का Tweet

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर बुधवार को जज ने अपना फैसला सुनाया. इसी के साथ आर्यन खान के ल‍िए राहत की घड़ियां और लंबी हो गईं. एनसीबी की कस्टडी से लेकर आर्थर रोड जेल में रहने तक आर्यन खान को 18 दिन बाद भी मुश्क‍िलें कम होती नहीं द‍िखाई दे रही हैं. अब तक आर्यन खान की ज़मानत की 4 याचिकाएं फेल हुईं. इस बीच BJP नेता Ram Kadam ने Aryan Khan के लिए Tweet क‍रते हुए कहा क‍ि काश Uddhav सरकार ड्रग्स माफिया के खिलाफ खड़ी होती. Ram Kadam ने tweet में ल‍िखा क‍ि प्रार्थना है क‍ि आज Aryan khan को जमानत मिल जाए. संविधान और कानून के तहत जमानत मिलना एक मूलभूत अधिकार है. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

A special Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act court in Mumbai heard Bollywood superstar Shah Rukh Khan’s son Aryan’s bail plea on Monday. The court instructed the Narcotics Control Bureau (NCB) to files its reply to the same by Wednesday.The next hearing on Aryan Khan’s bail plea is scheduled for 2.45 pm on Wednesday. Until then, Aryan will remain in jail. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement