महाराष्ट्र में महायुति के लिए परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले सीएम को लेकर तकरार थी. शिंदे और फडणवीस दोनों ही सीएम की रेस में थे लेकिन फिर एकनाथ शिंदे पीछे हट गए और मुख्यमंत्री फडणवीस बन गए. सीएम के नाम पर मुहर लगी तो फिर मंत्रालयों के बंटवारे पर पेंच फंस गया है. यहां भी शिंदे और फडणवीस के बीच अहम मंत्रालय पर सहमति नहीं बनी.