नया मुख्यमंत्री बनने के एक महीने के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे की कैबिनेट का विस्तार हो ही गया. आज 18 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई, जिसमें 9 मंत्री बीजेपी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के हैं. 30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. सियासी फेरबदल के बाद ये पहला मंत्रिमंडल विस्तार है. इस दौरान सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार भी राजभवन में मौजूद रहे. देखें शपथ ग्रहण का पूरा वीडियो.
After a month of becoming the new Chief Minister, finally, the cabinet of Eknath Shinde has been expanded in Maharashtra today. 9 ministers of the BJP and 9 ministers of the Shinde faction took the oath. During this, CM Shinde, Deputy CM Devendra Fadnavis and NCP leader Ajit Pawar were present. Watch the full video.