महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बाद संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई ने एक बार फिर शिवसेना को सुर्खियों में ला दिया है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रदेश के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं. आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के मन में विश्वास है कि उनके सेवक बनकर मुख्यमंत्री बना है. जो राज्य का विकास करेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम बाला साहब ठाकरे के सैनिक हैं और उनके आदर्शों पर चल रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.