scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: सीएम श‍िंदे ने सदन में कही ऐसी बात, फडणवीस ने शर्म से छुपा ल‍िया मुंह

Maharashtra Politics: सीएम श‍िंदे ने सदन में कही ऐसी बात, फडणवीस ने शर्म से छुपा ल‍िया मुंह

महाराष्ट्र में नई सरकार आजकल खुद अपने बनने की इनसाइड स्टोरी बताने में लगी है. सदन में सीएम एकनाथ शिंदे ने सरकार गठन में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की भूमिका को जिस तरह बताया फडणवीस ने अपना चेहरा शर्म से छुपा लिया. शिंदे शायद अपनी तरफ से ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस ने कितनी होशियारी से सरकार गठन के पीछे अपनी भूमिका निभाई और उनके इस काम की किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई पर शिंदे का बताने का अंदाज और उनके शब्द से देंवेंद्र फडणवीस शर्म से लाल हुए जा रहे थे. देखें ये वीडियो.

The way CM Eknath Shinde described the role of Deputy CM Devendra Fadnavis in government formation in the House, Fadnavis hid his face in shame because of way of admiration of Shinde. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement