महाराष्ट्र में कोरोना का प्रभाव कम होता दिख रहा है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में रियायत देना शुरू कर दिया है. अब 20 अक्टूबर से महाराष्ट्र में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को भी खोलने का निर्णय लिया है. बता दें कि राज्य में इस महीने की शुरुआत से पहले मंदिर खोल दिए गए हैं और 22 अक्टूबर से सिनेमा घर के साथ-साथ थियेटर हॉल भी शुरू होने जा रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से महाराष्ट्र में तकरीबन डेढ़ साल से बंद पड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटीज आज से फिर से शुरू हो गए हैं. देखिए आजतक संवाददाता पंकज खेलकर की ये रिपोर्ट.