महाराष्ट्र के वाशिम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती देखी गईं. पांच जून को नाना पटोले का जन्मदिन था लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनके वाशिम आने के मौके पर जन्मदिन फिर से मानने का फैसला किया, केक काटने के दौरान इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई की सोशल डिस्टेंसिंग को रोंध दी गई, देखें ये वीडियो.
In Maharashtra, Congress state president Nana Patole's program was witnessed flouting the covid-19 protocols. Nana Patole's birthday was on June 5, but the workers decided to celebrate it again on the occasion of his coming to Washim, during the cake cutting ceremony, a huge crowd gathered that violated the social distancing norm, watch this video.