scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: Corona का कहर लौटा, CM ठाकरे ने जारी की गाइडलाइन्स, नाईट कर्फ्यू भी लगाया

Maharashtra: Corona का कहर लौटा, CM ठाकरे ने जारी की गाइडलाइन्स, नाईट कर्फ्यू भी लगाया

महाराष्ट्र में हर रोज कोरोना के मामलों में बढ़ा इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को कोरोना को कोरोना के 1410 केस आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं सरकार बिल्कुल रिस्क लेने के मूड में नहीं है. गुरुवार को रात मुख्यमंत्री की टास्कफोर्स से मीटिंग के बाद नई गाइडलाइंस जारी की. प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान पांच से ज्यादा लोगों के इकठ्ठे होने पर रोक है. विवाह समारोह के लिए बंद हॉल में उपस्थित लोगों की संख्या एक बार में 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और खुले स्थान में यह संख्या 250 या इस स्थान की क्षमता के 25% से अधिक नहीं होनी चाहिए. सीएम ठाकरे ने लोगों से कहा है कि अगर कोरोना संक्रमण को रोकना है तो इन नियमों का पालन कीजिए. देखें महाराष्ट्र में क्या है गाइडलाइन्स.

Corona cases are increasing again in Maharashtra. 1410 cases of the corona were reported on Friday and 12 people died. On Thursday night, after meeting with the CM's task force, new guidelines were issued. Night curfew has been imposed in the state. During this, there is a ban on the gathering of more than five people. Know what are the guidelines in Maharashtra.

Advertisement
Advertisement