महाराष्ट्र का हाल कोरोना से बेहाल है. आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोन ने कहर बरपा रखा है. महाराष्ट्र में मुंबई में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में शनिवार के दिन कोरोना के मामले ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. एक दिन में 67 हजार कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं और 419 लोगों ने अपनी जान गंवाईं. मुंबई में 8 हजार 800 मामले दर्ज किए गए. मुंबई में डेट रेट में इजाफा हो रहा है. देखें वीडियो.
It's the biggest ever covid spike in Maharashtra despite the curfew. Maharashtra reported 67,123 coronavirus cases and 419 deaths in the last 24 hours. The state currently has a whopping 6.47 lakh active cases. Mumbai reported 8,834 new covid cases with 52 deaths in a day. Watch the ground report from Mumbai on the fourth day of the weekend curfew.