scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में 24 घंटे में आए 8064 नए मामले, देखें Delhi-Mumbai का हाल

Maharashtra में 24 घंटे में आए 8064 नए मामले, देखें Delhi-Mumbai का हाल

महाराष्ट्र में कोरोना ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर कोरोना के 8067 नए मामले सामने आ गए हैं. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी चार पीड़ित मिले हैं. आज कुल आठ लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. अभी के लिए महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. पहले इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली सबसे आगे चल रही थी. लेकिन अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन की रफ्तार खासा तेज हो गई है. देखें

Maharashtra reported 8,067 new coronavirus cases, as much as 50 per cent more than the day before, and eight deaths on Friday, the health department said. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement