scorecardresearch
 
Advertisement

Corona in Maharashtra: Maharashtra में Corona के 55 फीसदी मामले Mumbai से! Third Wave की आहट से बढ़ी चिंता

Corona in Maharashtra: Maharashtra में Corona के 55 फीसदी मामले Mumbai से! Third Wave की आहट से बढ़ी चिंता

मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1377 केस आए हैं और एक की मौत हुई है. 24 घंटे में 338 मरीज रिकवर हुए हैं. कल से महाराष्ट्र में कोरोना के 55 फीसदी मामले मुंबई से आ रहे हैं. सवाल उठने लगे हैं कि क्या इन आंक़ड़ों को मुंबई में तीसरी लहर की आहट माना जाए? महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2172 नए केस आए हैं और 22 मरीजों की मौत हुई है. इस समय कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 5 से ज्यादा लोगों के साथ होने पर पाबंदी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Mumbai recorded 1,333 cases on Tuesday, a steep rise from 809 infections reported a day ago. Mumbai also accounted for 55 per cent of state’s tally of 2,172 Covid cases on Tuesday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement