scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra crisis: बीजेपी ने शिवसेना पर लगाए लोगों को धमकाने का आरोप, संजय राउत ने दिया जवाब, देखें

Maharashtra crisis: बीजेपी ने शिवसेना पर लगाए लोगों को धमकाने का आरोप, संजय राउत ने दिया जवाब, देखें

महाराष्ट्र में चल रही सियासत के बीच बीजेपी का आरोप है कि शिवसेना लोगों को धमकाने का काम कर रही है. जिसका जवाब संजय राउत ने दिया. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी हमारे विधायकों को सूरत से गुवाहाटी तक ले जा सकती है तो हमें क्या गुस्सा नहीं आएगा. उन्होंने आगे कहा कि क्या हम नामर्द हैं, हम नामर्द बिलकुल नहीं हैं. क्या होगा ज्यादा से ज्यादा सत्ता चली जाएगी और क्या होगा. किसने कहा 2024 में मोदी आएंगे वो आ भी सकते हैं और नहीं भी आ सकते हैं. राउत ने आगे बोला कि असली शिवसेना ठाकरे के पास है. देखें राउत का ये बयान.

Amidst the ongoing political ruckus in Maharastra, BJP alleged Shivsena that they are threatening people. To which Sanjay Raut said that BJP has taken our MLAs from Surat to Guwahati, so how come we can keep quiet. If it's all about making government so it's just a matter of time. Today Modi is in Government but it's not necessary that he will be there in 2024. Watch this video.

Advertisement
Advertisement