scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra crisis: पार्टी का एक ही बॉस, जिसका नाम ठाकरे, बोले संजय राउत

Maharashtra crisis: पार्टी का एक ही बॉस, जिसका नाम ठाकरे, बोले संजय राउत

महाराष्ट्र में चल रहे राजनैतिक घमासान के बीच अब कानूनी पेंच भी फंसता दिखाई दे रहा है. शिवसेना के बागी विधायकों का कहना है कि उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है. जिसके लिए वे कोर्ट भी जा सकते हैं. जिसके जवाब में संजय राउत ने कहा कि हम डाराने धमकाने जैसा फालतू काम नहीं करते, हम सीधे एक्शन वाला काम करते हैं. राउत ने आगे कहा कि ये बागी विधायक ये सब अभी कर रहे हैं क्योंकि अभी उद्धव ठाकरे की तबीयत खराब है, वे अभी बिमार हैं इसीलिए मौका देखकर ये सब किया जा रहा है. देखें राउत का ये बयान.

Rebel MLAs of Shivsena are saying that threats are being given to them. To which Sanjay Raut has said that we don't do such foolish things. We believe in direct action work instead of saying. Raut further said that these rebel MLAs are doing all this right now because CM Thackery is suffering from bad health. He is emotionally broken at this time. Watch this video.

Advertisement
Advertisement