scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में बेकाबू Corona, Deputy CM Ajit Pawar ने विधानसभा में लगाई फटकार

Maharashtra में बेकाबू Corona, Deputy CM Ajit Pawar ने विधानसभा में लगाई फटकार

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस 88 हो गए हैं. आज 23 नए मामले मिले हैं. कोरोना के मामले भी रोज अच्छे खासे नंबरों में बढ़कर आ रहे हैं. आम लोगों से सरकार कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए कह रही है पर हमारे जनप्रतिनिधियों को शायद लगता है कि उन्हें कोरोना नहीं छूने वाला है. मुंबई में शीत सत्र के दूसरे दिन की ये तस्वीरें हैं, जिसमें ज्यादातर नेताओं के मुंह से मास्क गायब है. जिन्होंने लगा रखे हैं, उनके मास्क ठोड़ी के नीचे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का अता-पता नहीं, वैसे डिप्टी सीएम अजित पवार ने सदस्यों को सदन में फटकार लगाई और कहा कि कुछ सदस्यों को छोड़कर कोई मास्क का प्रयोग नहीं कर रहा. ये चिंता वाली बात है, जो सदस्य मास्क नहीं पहन रहे हैं अध्यक्ष को उन्हें सदन से निकाल देना चाहिए. देखें

Expressing concern about the lack of masking by legislators attending the state assembly, deputy chief minister Ajit Pawar pointed out that there were serious discussions ongoing at the national level on the spread of Covid-19.

Advertisement
Advertisement