scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: रोक के बावजूद बीजेपी-एमएनएस ने मनाई दही-हांडी, बिना मास्क दिखे नेता!

Maharashtra: रोक के बावजूद बीजेपी-एमएनएस ने मनाई दही-हांडी, बिना मास्क दिखे नेता!

इस बार दही हांडी के मौके पर मुंबई में पॉलिटिकल हांडी फोड़ गई. एमएनएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में कई जगह हांडी फोड़ी और कहीं भी किसी ने मास्क नहीं लगाया. कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज हआ है. मुंबई, ठाणे और पालघर में कई जगह बीजेपी और एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हांडी फो़ड़ते नजर आए. कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क लगाए ही दही-हांडी मनाया. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर लगाई है दही हांडी पर रोक लेकिन एमएनएस और बीजेपी के कार्यकर्ता कोरोना के नियम तोड़ते दिखे. कार्यकर्ताओं ने महाविकास आघाड़ी पर हिंदूविरोधी होने का आरोप भी लगाया. देखें ये वीडियो.

Despite the ban on mass celebrations in the wake of covid-19 by the Maharashtra government, Bharatiya Janata Party (BJP) and Maharashtra Navnirman Sena (MNS) were seen violating the covid-19 guidelines during their Dahi handi celebrations. The leaders were seen celebrating the fest without carrying face masks and maintenance of social distancing. The Mumbai Police has registered cases against some of the political leaders in this regard. While Mumbai Police personnel reached the residence of BJP MLA Ram Kadam on Tuesday after he announced to celebrate the Dahi Handi festival. Watch this video.

Advertisement
Advertisement