scorecardresearch
 
Advertisement

Sachin Vaze की बहाली पर शरद पवार बता रहे हैं आधा सच, बोले Devendra Fadnavis

Sachin Vaze की बहाली पर शरद पवार बता रहे हैं आधा सच, बोले Devendra Fadnavis

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की तरफ से गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों के बाद महाराष्ट्र में सियासी रार मचा हुआ है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वनीस ने प्रेस कांफ्रेंस कर उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख पर लगे आरोप बेहद गंभीर है. साथ ही उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने सचिन वाजे की बहाली का फैसला लिया था, लेकिन बर्खास्त के बाद वापस आए व्यक्ति को इतना अहम पद बिना सरकार के आदेश पर नहीं दिया जा सकता. इस पर उन्होंने शरद पवार के उपर आधा सच बताने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे किसी भी हाल में बस सरकार में बने रहना चाहते हैं. देखें वीडियो.

Former Chief Minister Devendra Fadvanis targets the Uddhav government in a press conference. He said that Parambir Singh's allegations on Anil Deshmukh are serious. Also, he accused NCP Sharad Pawar of telling half the truth about Sachin Vaze. Apart from this, he said that Uddhav Thackeray wants to remain in the government in any case. Watch video.

Advertisement
Advertisement