scorecardresearch
 
Advertisement

Loudspeaker Issue: 'कानून तोड़नेवालों से सख्ती से निपटा जाएगा', देखें और क्या बोले महाराष्ट्र डीजीपी

Loudspeaker Issue: 'कानून तोड़नेवालों से सख्ती से निपटा जाएगा', देखें और क्या बोले महाराष्ट्र डीजीपी

महाराष्ट्र में इन दिनों लाउडस्पीकर पर घमासान जारी है. महाराष्ट्र के डीजीपी ने रजनीश सेठ ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले पर सख्ती से निपटने का बयान दिया है. इस बयान को राज ठाकरे के अल्टीमेटम से जोड़कर देखा जा रहा है. राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 4 मई तक का अल्टीमेटम दिया है. महाराष्ट्र डीजीपी रजनीश सेठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चेताया कि जो भी साम्प्रादायिक हिंसा फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने जानकारी दी कि सभी समुदायों-संगठनों के अधिकारियों से बातचीत कर ली गई है, व समझाइश भी कर दी गई है.

Maharashtra DGP Rajneesh Seth has given a statement to deal strictly with those who disturb the law and order. This statement is being linked to Raj Thackeray's ultimatum. Raj Thackeray has given an ultimatum till May 4 to remove loudspeakers from mosques.

Advertisement
Advertisement