शिवसेना के चुनाव चिन्ह को चुनाव आयोग ने 3 नवंबर को होने वाले अंधेरी उपचुनाव तक के लिए फ्रीज कर दिया है यानी उसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. शिंदे गुट और उद्धव गुट दोनों ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष बाण पर अपना हक जताया था. लेकिन फिलहाल चुनाव आयोग ने चिन्ह को फ्रीज कर दिया है और दोनों गुटों को कहा है कि वो फ्री चुनाव चिन्हों में से अपनी पसंद प्राथमिकता के आधार पर बताएं. इसके लिए आयोग नो दोनों पक्षों को 10 अक्टूबर दोपहर 1 बजे तक का वक्त दिया है. देखें.
The Election Commission has frozen the election symbol of Shiv Sena till the Andheri by-election to be held on November 3. Both Shinde and Uddhav faction had expressed their right on the Shiv Sena's election symbol, the bow arrow. But for the time being, the Election Commission has frozen the symbol and has asked both the groups to make their choice among the free election symbols on the basis of priority. Watch this video for more.