scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में देर तक खुलेंगे दुकान-रेस्तरां, Corona नियमों में दी गई ढील

Maharashtra में देर तक खुलेंगे दुकान-रेस्तरां, Corona नियमों में दी गई ढील

महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि दुकानों औऱ रेस्टोरेंट के खुलने का समय बढ़ाया जाएगा. इस समय दुकानों औऱ रेस्टोरेंट को पचास फीसदी क्षमता के साथ सुबह सात बजे से लेकर रात दस बजे के बीच ही खुलने की इजाजत है. ये फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की टास्क फोर्स से मीटिंग के बाद लिया. ये समय कितना बढ़ाया जएगा इसे लेकर गाइडलाइन जारी होंगी. इसके साथ ही सरकार ने 22 अक्टूबर को थिएटर और मल्टीप्लेक्स के साथ amusement parks भी खोलने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि कोरोना से सबसे प्रभावित हुए महाराष्ट्र में मामले कम हो रहे हैं. ये बहुत राहत की बात है आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ हजार से कम केस आए हैं.

The Maharashtra government on Monday decided to extend the time till which restaurants and shops can stay open and announced to reopen amusement parks across the state. The restrictions were in place to check the spread of coronavirus disease (Covid-19) in the state. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement