मुंबई के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 12 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. ये अस्पताल एक मॉल में चल रहा था, जिसमें गुरुवार की रात आग लग गयी. अब बीजेपी महाराष्ट्र सरकार से सवाल कर रही है कि आखिर मॉल में अस्पताल बनाने की इजाजत कैसे मिली?
A Covid Hospital caught fire in Mumbai in which 10 people have died so far. The fire could not be controlled even after 12 hours. This hospital was running in a mall. Now BJP is asking the Maharashtra government, how did a mall get permission to build a hospital?