scorecardresearch
 
Advertisement

Chiplun शहर में द‍िखा मगरमच्छ, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Chiplun शहर में द‍िखा मगरमच्छ, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र में तो बारिश ने कोहराम मचा रखा है. करीब 80 लाख लोग इस वक्त महाराष्ट्र में बाढ़ की चपेट में हैं. रायगढ़ में भूस्खलन ने 36 लोगों की जान ले ली और अभी भी वहां जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है. महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल रत्नागिरी के चिपलून में नजर आया जहां पानी ने पूरे शहर को टापू में तब्दील कर दिया है. लोग घरों में फंस गए हैं. चिपलून में दूर दूर तक पानी के सिवा कुछ नजर नहीं आता. हालात ये हैं कि जब आजतक संवाददाता ग्राउंड जीरो पर पहुंचे तो पता चला कि वहां स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ देखा है और सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंच गई. देखिए ये रिपोर्ट.

Heavy rain has wreaked havoc in Maharashtra's Ratnagiri district, with Chiplun city being the worst affected. In Chiplun, hundreds of residents were stranded after water levels in the Vashishtri river crossed the danger level and flowed over the streets and inside houses. AajTak correspondent went to Chiplun to assess the damage caused by heavy rains and report the same from ground zero. Watch this report.

Advertisement
Advertisement