महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही. इसका असर बुलढाणा और नांदेड़ जिलों में देखने को मिला. बुलढाणा में भारी बारिश के बाद शेलार नदी में बाढ़ जैसे हालात हो गए. कई गांव भी उस नदी के पानी में डूबे नजर आए. नांदेड़ में तो दो दिनों की बारिश के बाद एक पुल बह गया. ये घटना किनवट-नांदेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. इस वजह से आवाजाही ठप हो गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Torrential rain triggered floods and landslides across several districts in Maharashtra. A bridge washed away in Nanded district of Maharashtra. Watch the video for more information.