scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Flood: 'सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला, सब बर्बाद हो गया', महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों ने बयां किया दर्द

Maharashtra Flood: 'सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला, सब बर्बाद हो गया', महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों ने बयां किया दर्द

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई और जिले बाढ़ और बारिश के कारण अलर्ट पर रखे गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. 1 जून से अब तक महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक करीब 6 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. महाराष्ट्र सैलाब के सितम से त्रस्त है. जिले दर जिले हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. 22 नदियां उफान पर हैं. सड़कों पर कई फीट पानी भर गया है. घर भी पानी से लबालब हैं. लोगों का जीना मुहाल है. देखें ये रिपोर्ट.

Many districts of Maharashtra including Mumbai have been put on alert due to flood and rain. More than 100 people have died in Maharashtra since June 1. So far, about 6 thousand people have been taken to safer places.

Advertisement
Advertisement