scorecardresearch
 
Advertisement

'क्या नवाब मलिक मराठी नहीं?' BJP पर भड़के Maharashtra सरकार के मंत्री, देखें क्या कहा

'क्या नवाब मलिक मराठी नहीं?' BJP पर भड़के Maharashtra सरकार के मंत्री, देखें क्या कहा

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर समीर वानखेड़े पर लगाए इल्जाम दोहराये और वानखेड़े की पत्नी द्वारा लगाए आरोपों के जवाब भी दिए. समीर वानखेड़े की पत्नी के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने खुद को मराठी बताया था. इसी पर मलिक ने कहा कि नवाब मलिक भी इसी राज्य का नागरिक है. मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को बदनाम करने का षड़यंत्र समीर वानखेड़े के जरिये हो रहा है. कल अपने प्रेस कांफ्रेंस में नवाब मलिक ने किसी दाढ़ी वाले वयक्ति का जिक्र किया था जो आर्यन खान के साथ उस क्रूज पर मौजूद था. आज राज्य के मंत्री ने उस व्यक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

Maharashtra Minister Nawab Malik held a press conference today and answered the allegations leveled by Sameer Wankhede's wife. Kranti Wankhede wrote a letter to Maharashtra CM Uddhav Thackeray in which she described herself as a Marathi. On this, Malik said that Nawab Malik is also a citizen of this state. Watch what he said.

Advertisement
Advertisement