महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से हालात भयावह होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाएं राज्य में चरमरा गई है. नए डाटा के अनुसार राज्य में कोरोना के बेकाबू रफ्तार के पीछे डबल म्यूटेंट वैरिएंट एक वजह है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बोले- रेमडेसिविर की कालाबाजारी न हो इसलिए हम हर जिले में 2-3 वितरकों से बात कर रहे हैं. वितरकों को बताया गया है कि निजी अस्पतालों कि क्या मांग है उसका अनुमान बनाएं. और वो डिमांड कंपनियों को प्लेस करें. और खरीदी कर लें. इसका कंट्रोल कलेक्टर के पास होगा. देखें वीडियो.
Mumbai city is reeling under the COVID-19 crisis. Under a strict lockdown with section 144 and a night curfew in place. Mumbai is yet to see a substantial dip in daily COVID-19 numbers. The fight against COVID is being hampered by unforeseen challenges. With the rising coronavirus cases, shortage of vaccine, and a shortage of anti-viral drug Remdesivir seen. Maharashtra health minister Rajesh Tope briefs on how Remdesivir black sale will be stopped in the state. Watch the video to know more.