परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद एक और चिट्ठी ने महाराष्ट्र में सियासी हलचल मचा दी है. अगस्त 2020 में तत्कालीन इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला के खत में ट्रांसफर पोस्टिंग में दलाली के आरोप के बाद आज दिन भर मुंबई से लेकर दिल्ली तक का सियासी पारा गरम रहा. शाम ढलते -ढलते महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुलाकात हुई. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट पर चर्चा हुई है.