scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai के मॉल में लगा 25 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री, मंत्री ने की सादगी से त्योहार मनाने की अपील

Mumbai के मॉल में लगा 25 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री, मंत्री ने की सादगी से त्योहार मनाने की अपील

क्रिसमस का त्योहार आने वाला है और लोग बहुत ही उत्साह के साथ इसकी तैयारियों में जुटे हैं. मुंबई के एक मॉल में 25 फीट ऊंचे क्रिसमस ट्री को देखने के लिए भीड़ उमड़ गयी. इस बीच महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कोरोना काल को देखते हुए कुछ नियम जारी किये गए हैं. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने लोगों से सादगी से क्रिसमस मनाने की अपील की है. राज्य सरकार ने चर्च में मास के दौरान 50 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति पर रोक लगाई है. देखें, महाराष्ट्र की सरकार द्वारा जारी किये गए अन्य नियम.

Christmas festival is coming and people are excitedly preparing for the festival. But the Maharashtra government has issued some rules in the wake of the corona. Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh has appealed to people to celebrate Christmas with simplicity. The state government has banned the presence of more than 50 people during the church mass on Christmas.

Advertisement
Advertisement