scorecardresearch
 
Advertisement

गढ़चिरौली में C60 कमांडोज़ से मिले Maharashtra के Home Minister, नक्सलवाद पर कही ये बात

गढ़चिरौली में C60 कमांडोज़ से मिले Maharashtra के Home Minister, नक्सलवाद पर कही ये बात

महाराष्ट्र में गढ़-चिरौली के जंगलों में शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस की C-60 यूनिट ने करीब दस घंटे चले एनकाउंटर में कम से कम 26 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया. कई घंटों तक चले इस एनकाउंटर में नक्सलियों के कई शिविर भी बर्बाद कर दिये गए. हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस ऑपरेशन के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने मुलाकात की C60 कमांडोज़ से. देखें नक्सलवाद के बारे में क्या बोले महाराष्ट्र के गृहमंत्री.

Advertisement
Advertisement