scorecardresearch
 
Advertisement

Navneet Rana: 'नवनीत राणा महाराष्ट्र के लोगों से मांगें माफी', बोले महाराष्ट्र के गृहमंत्री

Navneet Rana: 'नवनीत राणा महाराष्ट्र के लोगों से मांगें माफी', बोले महाराष्ट्र के गृहमंत्री

सांसद नवनीत राणा के बेल ऑर्डर में कोर्ट ने टिप्पणी की है कि उन्होंने भले ही भाषा की मर्यादा पार की हो, मगर उन पर राजद्रोह का केस नहीं बनता. विधायक पति रवि राणा ने जेल प्रशासन पर नवनीत की खराब सेहत की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. नवनीत राणा जेल से निकलकर अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे ने कहा है कि नवनीत राणा को महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा है कि लाउडस्पीकर पर केंद्र सरकार को पॉलिसी बनानी चाहिए. देखें ये वीडियो.

A special Mumbai court said in its order on Wednesday that Maharashtra MP Navneet Rana and her husband MLA Ravi Rana "undoubtedly crossed the line of freedom of speech" guaranteed under the Constitution". The order, however, said that the mere expression of derogatory or objectionable words may not be a sufficient ground for invoking the charge of sedition against them. Watch this video.

Advertisement
Advertisement